रेल समाचार

बिना अधिकार पत्र के फर्जी आईडी पर टीकट बनाते युवक गिरफ्तार, 5 आगामी ई-टिकट सहित उपकरण बरामद

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में सोमवार को निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट मिर्ज़ापुर रजनीश राय, एसआई सत्यास कुमार यादव,  हमराह ,आरक्षक विनोद कुमार राय, आरक्षक, जयप्रकाश पाठक आरक्षक दिनेश प्रसाद द्वारा रेलवे की  ई-टिकटों का अवैध कालाबाजारी करने वाले सूरज कुमार विश्वकर्मा पुत्र बुद्धू विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष  निवासी पुतरिहा, थाना पडरी, जिला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश को बिना किसी अधिकार पत्र के फर्जी आईडी पर बनाये गए 5 आगामी ई-टिकट कीमत 3857.93/- एवं 09 पूर्व की यात्रा टिकट कीमत 12421.47/- के साथ समय 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर पर मु0अ0स0 595/19 यू/एस 143 पंजीकृत किया गया। बरामद की गई टिकटों और रेलवे की टिकट बनाने में प्रयोग किए जा रहे 1 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 02 मोबाइल, 01 माउस तथा जमातालसी में बरामद कुल 2885/- रु0  को जप्त किया गया। पूछताछ व जांच में उक्त अभियुक्त ने अपने रिश्तेदारों के नाम से बनाये हुए 04 फर्जी आईडी पर अब तक कुल 103910/-रु0 का बनाना पाया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!