क्राइम कोना

एसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर फायरिंग कर युवक को किया लहूलुहान

० मायके पक्ष के लोगों ने ससुर के पीठ पर मारी गोली, वाराणसी रेफर
विमलेश अग्रहरि,  मिर्जापुर।
इसे कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देना नहीं तो और क्या कहेंगे पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े अपराधी द्वारा रहस्यमई परिस्थितियों में सरेआम गोली मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया गया। सिटी कोतवाली क्षेत्र के मीरजापुर कचहरी परिसर के गेट के सामने सड़क पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 10 मीटर की दूर बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। फायरिंग करने के बाद अपराधी 15 बोर का पिस्टल वहीं फेंककर पैदल भाग निकला।
       जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम राजाराम तिवारी निवासी भूईली थाना कोतवाली देहात मीरजापुर बताया जा रहा है। अपराधी मौके से फरार हो गया है। जानकारी होते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए। कोतवाली शहर अंतर्गत कचहरी रोड पर राजाराम तिवारी निवासी विन्ध्यपुरी कॉलोनी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर उम्र लगभग 60 वर्ष जिनके पुत्र का विवाह 2018 मे उपासना पाण्डेय पुत्री स्व0 रज्जू पाण्डेय से हुआ था। तभी से इनका अपने बहू से घरेलू विवाद चल रहा था। इस संबंध में बहू द्वारा अप्रैल 2019 में थाना कोतवाली शहर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। बताया जाता है कि बुधवार को पारिवारिक न्यायालय में इनकी तारीख थी, जिसमें यह कचहरी आए थे कि राजाराम तिवारी केक अनुसार उपासना पाण्डेय, उसके चाचा धीरज पाण्डेय और आलोक पाण्डेय आये और धीरज पाण्डेय ने ललकारा और आलोक पाण्डेय ने इन पर गोली चला दी। गोली राजाराम तिवारी के पीठ में लगी। उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां यह खतरे से बाहर हैं और उचित उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पहुंच गए और गोली लगे राजाराम तिवारी से मुलाकात कर पूरी वारदात से अवगत हुए।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!