डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर अजय कुमार पुत्र अमृतलाल थाना जमालपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अजय कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी नई बस्ती ऊंज थाना ऊंज जनपद भदोही एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य है,इस गिरोह के सदस्यों- रामसेवक तिवारी पुत्र अनन्ता प्रसाद निवासी बनकटखास थाना ऊज जनपद भदोही (गैग लीडर), सुशील कुमार मिश्रा पुत्र प्रभुनाथ निवासी भिखारीपुर थाना कोईरौना जनपद भदोही द्वारा वध हेतु गोवंशों की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है। इसी तस्करी के क्रम में उपरोक्त गैग द्वारा दिसम्बर 2017 में गोवंशों को वध हेतु ले जाते समय थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक मैजिक वाहन से कुल 03 राशि गोवंश बरामद कर अभियुक्त रामसेवक व अजय को गिरफ्तार किया गया था, इस संबंध में थाना जमालपुर पर अपराध संख्या-296/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, आरोप प्रमाणित होने पर गैग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना जमालपुर पर गैगस्टर एक्ट (मु0अ0स0-55/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, उपरोक्त अभियोग में तीनों वाछिंत अभियुक्त फरार चल रहे थे, और गैगेस्टर के मुकदमें में गिरफ्तारी नही हो पा रही थी, जिस कारण पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी हेतु रुपये 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था,उसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष जमालपुर विजय कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त 25 हजार का ईनामिया फरार गैगेस्टर अपराधी अजय कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी नई बस्ती ऊंज थाना ऊंज जनपद भदोही को गुरुवार को रात समय 21.00 बजे चील्ह तिराहे के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।