डिजिटल डेस्क, जमुई/मिर्जापुर।
तहसील के नारायणपुर ब्लाक बंगला देवरिया मैं कतवारू प्रजापति के अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन का बैठक किया गया जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल का विरोध किया गया सरकार से मांग किया कि इसे वापस लिया जाए,किसानों व व्यापारियों का बिजली बिल उत्पीड़न न करके गांव में बिजली कैंप लगाकर के वसूली किया जाए, सभी सहकारी समितियों पर यूरिया खाद व कीटनाशक दवाओं का उपलब्ध कराया जाए, नारायणपुर पंप कैनाल से निकलकर जाने वाली कौवासाथ गांव के सामने पुल का चौड़ीकरण किया जाए, भागवत राजवाड़ा में देवरिया के सामने लगभग 500 मीटर सड़क का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए ताकि राहगीरों को आने-जाने में असुविधा दूर हो सके, नारायणपुर से इमिलिया चट्टी मार्ग जर्जर होने गड्ढे में तब्दील होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है जिसे अति शीघ्र निर्माण कराया जाए।
विंध्याचल मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ,परशुराम ,जिला प्रचार मंत्री, छन्नुसिंह रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, कैलाश नाथ सिंह राजू गुप्ता झम्मन यादव , रामकेश सोनकर प्रधान जी, जमुना सोनकर ,राजेश सोनकर गुल्लू निजामुद्दीन ,रामचंद्र गुप्ता ,महेंद्र प्रसाद, शीतला प्रसाद सिंह, दया राम सिंह ,भोलागिरी ,राजेंद्र प्रसाद इत्यादि लोगों के साथ काफी संख्या में उपस्थित थे।