मिर्जापुर

पूर्व में कराये कार्यो के सत्यापन के बाद ही अगली स्वीकृति -जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में नगर पालिका मीरजापुर में 12वें, 13वें एवं 14 वें राज्य आयोग के द्वारा कराये गये कार्यो, नये कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति कगे सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। इस नये कार्यो के लिये शौचालय, सीसी रोड, सडक निर्माण/मरम्मत, जलापूर्ति, लाइट आदि के लिये नगर पालिका के द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित जिन कार्यो कपर टेक्निकल टीम के द्वारा जॉंच आख्या प्रापत हुयी है उसकी की स्वीकृति प्रदान की जायेगी शेष कार्यो का टेक्निकल टीम के आख्या आने के उपरज्ञनत अगले बैठक में निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व में 12 वें, 13 वें एवं 14 वें राज्य वित्तय आयोगे मद से कराये गाये कार्यो एव क्रय किये सामानों के गुणवत्ता व संख्या सूची के अनुसार सत्यापन टीम के द्वारा सत्यापन कराने के बाद ही 15 वें विता पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि क्रय पूर्व मे क्रय किये सामानों की सूची नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दिया जाये। 15 वें वित्त आयोग के तहत साफ-सफाई पर प्राथमिकता देते हुये कार्य कराये जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, ईओ ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!