अन्याय के खिलाफ

मारपीट में गंभीर होकर कोमा में भर्ती युवक की मौत, नागरिकों ने किया चक्का जाम

० चेयरमैन मनोज जायसवाल धरने पर बैठे
० चार सूत्री मांगों को पूरा कराया
० हत्या का मुकदमा दर्ज, शीघ्र गिरफ्तारी का मिला आश्वासन 
० जल्द से जल्द 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
बुधवार को अलसुबह मारपीट के मामले में गंभीर चोटो के कारण त्रिमोहानी वार्ड के मल्लाहिया टोला निवासी दिनेश निषाद उर्फ बेटू ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। लगभग दो महीने पहले 15 नवंबर 2020 को शाम 7 बजे पुरीकटरा निवासी दिलशाद खान उर्फ विक्की अपने लगभग 6-7 साथियों के साथ नारघाट स्थित मन्दिर में शराब का सेवन कर रहा था तो वह उपस्थित दिनेश उर्फ बेटू ने मना किया जिसके कारण विपक्षीगण ने मिलकर उसकी पिटायी की जिसमें उसे गंभीर चोटो के कारण दिनेश निषाद उर्फ बेटू कोमा में चला गया। जिसका इलाज ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक परिजनों द्वारा उपचार करवाया गया किंतु आज दिनेश निषाद उर्फ बेटू ने बुधवार की अलसुबह दम तोड़ दिया।
इससे वहां के आक्रोशित नागरिकों ने शव के साथ आरोपी की अब तक गिरफ्तारी ना होने के कारण त्रिमोहानी पर चक्का जाम कर दिया।  इस पर मौके पर पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे और जिला प्रशासन के सामने परिजनों के ओर दिये चार सूत्रीय मांगों को रखा। जिसमे आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घन्टे के भीतर एवं धारा 308  को तरमीम करते हुये धारा 302 में तब्दील करने परिजनो के आर्थिक स्थिति को देखते हुए आने वाले 3 दिनों में 30000 रुपये का परिवारिक लाभ, साथ वहां उपस्थित जनता और परिवारजनों को विश्वास दिलाते हुऐ कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवा कर जल्द से जल्द 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया और इस मामले के विवेचक दारोगा भरतलाल राय को तत्काल निलंबित करने की मांग रखी। जिसको संज्ञान में लेते हुए एसपी सिटी संजय वर्मा ने आरोपी विवेचक दरोगा को निलंबित करने की घोषणा की और आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने का विश्वास दिलाया।  और 308 धारा को तरमीम करते हुए परिजनो को 302 धारा बढ़ाते हुए परिजनों को एफाईआर की कॉपी सौपीं। इस मौके पर गौरव उमर, अभिषेक केशरी,मनोज मैनी,बल्लू खत्री, अश्विनी गुप्ता,शिवांशु, कृष्ण कुमार सिंह,तनु ,मनमोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।
   इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी पहुंचे परिवार वालों के मांगों को पूरा करवाकर चक्का जाम को खुलवाया। इसके साथ ही साथ दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही का आश्वासन दिया। नगर विधायक ने कहा कि दोषियों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!