0 नगर पालिका को शीघ्र ही मिलेगा नगर निगम का दर्जा: मनोज जायसवाल
० ‘नगरपालिका के 3 साल, बेमिसाल’ कार्यक्रम का किया आयोजन
० तीन वर्षों में कराए गए कार्यों एवं योजनाओं को कराया गया वीडियो प्रसारण
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के चेयरमैन पद पर शपथ ग्रहण करने के बाद 3 वर्ष पूरा होने पर ‘नगरपालिका के 3 साल, बेमिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गुरुवार को लाल दिग्गी स्थित नगर पालिका कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता किया। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नगर वासियों को बधाई देते हुए विगत 3 वर्षों में नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यों के वीडियो क्लिप का प्रसारण कराकर कराए गए कार्यों से पत्रकारों को रूबरू कराया। लगभग 20 मिनट के नगरपालिका के 3 वर्ष में हुए कार्यों के विकास वीडियो क्लिप में मिर्जापुर नगर पालिका के द्वारा वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह-दो हजार अट्ठारह उन्नीस, एवं 2019-20 में क्रमशः 14 वा वित्त, राज्य वित्त, अवस्थापना विकास निधि, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के साथ प्रकाश विभाग द्वारा दिसंबर 2017 से अब तक कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का तथा जलकल विभाग द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का वीडियो क्लिप प्रसारण कराया। वीडियो क्लिप प्रसारण के उपरांत आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान चेयरमैन मनोज जायसवाल ने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार और प्रदेश में योगी जी की सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ नगर वासियों को पहुंचाया जा रहा है। चाहे वह शहरी आवास योजना हो या फिर पटरी दुकानदारों को 10000 की लोन या फिर कोरोना काल में गरीब तबके के लोगों को 1000 का आर्थिक सहयोग सभी कार्यों में नगर पालिका ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका के विभिन्न वार्डों मैं कराए गए और कराए जा रहे विकास कार्यों के बल पर यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मिर्जापुर स्वच्छ मिर्जापुर और सुंदर मिर्जापुर की ओर पूरी तरह से अग्रसर है और एक नगर निगम का दर्जा लेने के लिए आतुर है नगर निगम का दर्जा लेने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही चल रही है और आने वाले समय में मिर्जापुर को नगरपालिका नहीं बल्कि नगर निगम के नाम से जाना जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, अभय कुमार मिश्र, श्याम सिंह, स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना प्रबंधक संजय कुमार सिंह आदि रहे।