० पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा
० वाराणसी, सोनभद्र सहित आसपास के जनपदों के पुलिस को सूचित करते हुए पहचान में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्ज़ापुर)।
अहरौरग थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे छातो गांव के पास शुक्रवार को दोपहर बाद दो अधजले शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए शव की पहचान करने की कोशिश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे हनुमान पहाड़ी पर शुक्रवार की दोपहर में किसी व्यक्ति ने खाई में दो लोगों के अधजले शव होने की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश जी चौबे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रभात राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और सड़क के किनारे खाई में पड़े शव को पुलिस ने रस्सी के सहारे किसी तरह ऊपर खींचा और जब दोनों मृतकों के कपड़े खोल कर देखा गया तो दोनों शव दो युवको के थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वाराणसी, सोनभद्र, सहित आसपास के जनपदों के पुलिस को सूचित करते हुए पहचान में जुट गई।
शव की पहचान छिपाने अपराधियों ने लाश को जलाया
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे खाई में मिले दोनों शव कमर के ऊपर पूरी तरह से जले हुए हैं। शव जलने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।
दोनों मृतक जींस का पैंट, जूता बेल्ट एवं अन्य कपड़े पहने हुए हैं। इसके साथ ही शव को गुलाबी रंग के छीटदार चादर में लपेटा गया है। जिस स्थान पर शव पड़े थे, उसके बगल में ही एक रजाई एवं एक लोहे की टूटी मेज भी पड़ी हुई थी। मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने बताया कि शव का बारीकी से परीक्षण करने के बाद एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाना संभव है की हत्या कब की हुई है और कैसे हुई है। फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजने की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक एवं डाग स्क्वायड टीम भी पहुंची
हनुमान पहाड़ी पर जिस स्थान पर शव मिला है, वहां घटना की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा भी डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं।