0 चेयरमैन पद के तीन साल पूरे होने पर शुरू किया अभियान
0 लोगों की समस्याओं से हुएं अवगत, निस्तारण का दिलाया भरोसा
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के बाद एक बार अपने किये गए विकास कार्यों को लेकर पुनः दिन शनिवार को नगर के महंत शिवाला वार्ड से पैदल वार्ड भ्रमण की शुरुआत की। उन्होंने वार्ड से जुड़ी हुयी मूलभूत समस्याओं को लेकर वार्ड की जनता से सीधा संवाद करते हुये उनसे साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजलापूर्ति प्रकाश आदि के बारे पूछा, जिसमे वार्ड के हथिया फाटक, महंत शिवाला रोड, कृष्ण नगर, मिल्लत नगर, लाल बाग कॉलोनी, पक्का पुल रोड, नटवा बस्ती, मुशहरान बस्ती आदि स्थानों से पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड का जायजा लिया और कुछ जगहों जिसमें महंत शिवाला रोड से पक्का पुल रोड जलजमाव समस्या को देखने को मिली जिस पर पालिका अध्यक्ष ने नगर अभियंता को आदेशित कर दोनों तरफ नालियो का निर्माण कर के इस समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। कुछ स्थानों पर कूड़ा दिखने पर संबंधित को कड़ी फटकर लगाते हुये साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आदेश दिया। वार्ड के कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट जलती हुईं मिली, तो नपा अध्यक्ष ने प्रकाश विभाग के अधिकारियों से जबाब तलब करते हुए पूछा ये एलईडी लाइटे अभी तक क्यो जल रही है। जिस पर सबन्धित अधिकारीयो ने कहा कुछ तकनीकी कारणो से ये लाइटे जल रही जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जायेगा। भ्रमण के दौरान वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास पाये हुये लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि आपको पूरी क़िस्त मिली या नही और कुछ लाभार्थियों के पूर्ण हो चुके आवास पर नाम नही लिखा था, तो उस पर पालिकाध्यक्ष ने घर के बाहर नाम लिखवाने की अपील की। कई गलियों पर पक्की सड़क के निर्माण के लिए जनता ने कहा तो पालिकाध्यक्ष ने मेरे द्वारा जो भी वादे किए गए थे उनमें लगभग पूरे हो चुके है और कहा कि आने वाले समय में अमृत योजना के अंतर्गत सीवर लगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ही ये कार्य पूरा हो जाता वैसे ही निविदा करवा कर जल्द से जल्द इन संकरी गलियों का निर्माण करवा दिया जाएगा।इस मौके पर दिनेश तिवारी, आनंद सिंह मौर्या, हेमंत त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, धीरज तिवारी, विनोद कुमार बिन्द, शिव कुमार बिंद, राजेन्द्र मौर्य, नितिन जायसवाल, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, रविकर सिंह, जेई सुनील मौर्य, देवेंद्र बहादुर सिंह, सफाई निरीक्षक नंद किशोर शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, सफाई नायक सच्चिदानंद एवं आदि मौजूद रहे।