डिजिटल डेस्क, चुनार।
नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सौ स्वास्थ्य कर्मीयों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। पूर्व निर्धारित समयानुसार डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार राय, प्रभारी चिकित्साधिकारी संतोष कुमार वर्मा के देख रेख में स्वास्थय कर्मी पुष्पा देवी, विजय कुमार मौर्य ने प्रथम पुरुष स्वास्थकर्मी सर्वेश कुमार, अनील कुमार सिंह, धनेश कुमार सिंह व महिला स्वास्थ्य कर्मीयों में एएनएम अनुषा देबी को कोविड़ वैक्सीन का टीका लगाया।
टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक एग्जार्बवेशन में रखने के बाद प्रमाण पत्र देकर उन्हें बाहर निकाला गया। तत्पश्चात स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डिप्टी सीएमओ, चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी पवन सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर सभी का स्वागत किया। स्वास्थ्य कर्मी सर्वेश कुमार ने बताया कि टीका लगने के बाद किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं महसूस हो रही है, लोगों को कोविड का टीका निर्भीक होकर लगवाना चाहिए।