मिर्जापुर

अगली कुश्ती का आयोजन निश्चित ही एक भव्य पार्क में होगा: मनोज जायसवाल

० दंगल मुकाबले में दिल्ली के पहलवान ने झांसी के पहलवान को दी पटखनी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
रविवार को नगर के महावीर पार्क (बड़े डाक
खाना के बगल) मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व.कोमल पहलवान के याद में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल आयोजन में पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया और फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया।
      इस मौके पर नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने वहां उपस्थित दर्शकों और कुश्ती के पहलवानों को सम्बोधित करते हुये कहाकि कुश्ती मिर्ज़ापुर का पारंपरिक खेल है और मिर्ज़ापुर में कई स्थानों पर दंगल का आयोजन किया जाता है। इस महावीर पार्क में यह दंगल का आयोजन किया है, इसके लिए हमने धन जारी करवा दिया है और कार्य अभी चल रहा है। दावे के साथ कह सकता हूँ कि अगली कुश्ती का आयोजन निश्चित ही एक भव्य पार्क में होगी। कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के अन्तर्गत देश विभिन्न शहरों से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए अभी से इसकी तैयारी में लग गये है और हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी निश्चित ही जिले का नाम रोशन करेंगे। इस आयोजन का पहला दंगल मुकाबला दिल्ली और झाँसी के पहलवानों के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली का पहलवान रिंकू ने दूसरे प्रतिभागी मनोज को पटखनी देकर यह मुकाबला जीता। नपा अध्यक्ष ने विजेता पहलवान को पुरस्कृत कर उसको माला पहना कर प्रतिभागी का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर दंगल के आयोजक प्रकाश पहलवान, मनोज पहलवान, गुलाब सोनकर, लवकुश यादव आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!