0 जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
0 स्वरोजगार योजनाओं में बक्कों के असयोग पर होगी कार्यवाही एलडीएम कराये लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगि आस्थानों में पूर्व में यि उद्यमियों के आवंटित कराने के बाद यदि उनके द्वारा बार-बार नोटिश देने के बावजूद भी लीज का पंजीयन नहीं कराया जा रहा है और न ही कोई उद्योग लगाया जा रहा है ऐसे लोगों को भू-आवंटन व शेड को निरस्त करते हुये दूसरे जरूरत मंद उद्यामियों को आवंटित किया जाये। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृतन कार्यक्रम की चर्चा के दौरान प्रापत आवेदनों पर बैंकों द्वारा ऋण वितरण व स्वीकृति की कार्यवाही में प्रगति न आने पर जिलाधिकारी कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एलडी0एम0 स्वयं रूचि लेकर लम्बित ऋण वितरण की कार्यवाही आगामी 31 जनवरी तक शत प्रतिशत कराना सुनिष्चित करायें। कई बैंकों पर आधारित योजनाओं में रूचि न लेने पर जिलाधिकार ने एलद्धउी0एम0 के विरूद्ध प्रमुख सचिव व उनके उच्चाधिकारी को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। बैठकमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत् बताया गया कि पात्र पाये गये आवेदन पत्रों के सापेक्ष सम्बंधित बैक शाखाओं को भेजा गया है जिसमें अभी तक 60 आवेदन आवेदन पत्रों की स्वीकृति तथा 30 आवेदन पत्रों परा वितरण की कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक पकर योजनाओं में लम्बित प्रार्थना पत्रों को निस्तारण कर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत शसन द्वारा मीरजापुर को भेतिक लक्ष्य 110 किया गया है जिसके सापेक्ष पात्र पाये गये 191 आअवेदन पत्र आनलाइन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रषित कर दिया गया है। जिसमें 23 अआवेदन पत्रों की स्वीकृति तथा 10 आवेदन पत्रों पर ही वितरण की कार्यवाही की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये शत प्रतिशत आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में औद्योगिक आस्थान पथरहिया में नगर पालिका के द्वारा सप्ताह में दो बार सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठेक में मिनी औदृयागित रामनगर सीकरी मीरजापुर में औद्यागिक इकाइयों के निरस्तीकरण, निवेश मित्र एकल मेज योजना, जनपद मीरजापुर में उद्यामियों को औद्यागिक विकास पर चर्चा की गयी। इसके अलावा औद्योगिक आस्थान में एटीएम स्थापित करने पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्कल सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यामियों के सहयोग के लिये उनके आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चौधरी, अमरनाथ पाण्डये के अलावा अन्य उद्यमी व अधिकारी उपस्थित रहे।