0 जनपद मीरजापुर में विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन का किया रवाना
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुरुवार को लखनउ कालीदास मार्ग से सडक सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया, जिसे वर्चुअल माध्यम से कलेक्ट््रेट में सजीव प्रसाए सीट््रीमिग के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा परिवहन विभाग की 55.70 करोड रू0 की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी द्वारा उपस्थित लोगों सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी । सडक सुरक्षा माह 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य मंत्री जी द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दुर्धटनाओं को रोकने के लिये वर्तमान सरकार पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। सडक दुर्घटनाओं को रेकनेके लिये लोगों में जागरूकता लाया जाये। कहा कि ट््रैफिक के सामान्य नियामों की जानकारी और अनुपालन से बडी संख्या में दुर्धटनाओं को रोका जा सकता है।
जनपद मीरजापुर में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हरी ण्एडी दिखाकर प्रचार वाहन को कलेक्ट््रेट से रवाना किया गया। विधायक सदर के द्वारा कहा गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियामों का पालन करने के साथ ही अभिभावक 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चालने दें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के हालत में गाडी न चलाये तथा चार पहिया सीट बेल्टा का प्रयोग करें। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि चार पहिया या दो पहिया गाडी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें और न ही नशे के हालत में गाडी चलाये इसके लिये सबसे पहले लोगों को अभियान के प्रथम सप्ताह में जागरूक किया जाये तदुपरानत न मानने वालों के विरूद्ध कडी कायर्घ्वाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपने जीवन की रक्षा स्वयं करें । इस अवसर पर आर0टी0ओ0, ए0आर0टी0ओ0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।