पडताल

जिलाधिकारी ने बालू खनन पट्टा पर आकस्मिक किया निरीक्षण: चार ट्रैक्टर, एक मेटाडोर व एक जेसीबी सीज 

0 एमएम-11 व गाडियों के प्रपत्र व बिना ड्ा्रइविंग लाइसें के किया जा रहा था बालू का परिवहन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजकर 45 मिनटर पर नेवढियां घाट रोड व नेवढिया घाट पर स्वंय पहुॅचकर परिवहन किये जा रहे बालू के वाहनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नेवढिया रोड पर सबसे पहले एक बालू लदे ट्रैक्टर आ रहा था जिसे रोकवाया गया एम0एम0-11 तथा गाडी के कागजात मांगने पर वाहन चालक के पास नहीं मिला न ही ट्रैक्टर पर गाडी नम्बर ही लिखा पाया गया। ड्राइवरिंग लाइसेंसे भी वाहन चालक के पास नहीं था। वाहन चालक यज्ञ नारायण सिंह ने ने बताया कि उसी का अपना ट्रैक्टर है लो किसी राजेश यादव हुरूआ बाजार के लिये बालू ले जा रहा था। कोई प्रपत्र न मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल थाना कोतवाली देहात के बुलाकर ट््रैक्टर सीज करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी नेवढियां घाट की तरफ बढ गयें, रास्ते में तीन और ट्ैक्टर के व एक मेटाडोर बालू लदा हुआ आ रहा था जिसे रोकवाने पर टाटा मेटाडोर के पास एमएम-11 दिखाया गया जो आज ही समाप्त हो चुका था पुराने एमएम-11 पर परिवहन किया जा रहा था तथा ड््राइवर के पास बडी गाडी चलाने का लाइसेंस नहीं पाया गया जो ड््रावरिंग लाइसें दिखाया गया वह लाइट मोटर वैकिल का था। इसी प्रकार दो अन्य टैट्कर की जांच की गयी जिसमें एक के पास एमएम-11 की समयवधि समाप्त हो गयी था तथा दूसरे के पास टै्क्टर का कागजात नहीं थे। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खान अधिकारी को मौके पर बुलाकर तीनों वाहनों को सीज करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी नेवढिया घाट गंगा के किनारे गये जहां पर एक ट्रैक्टर पर एक जे0सी0बी0 मशीनल के द्वारा बालू लादा जा रहा था दोनो वाहन चालकों से कागजात मांगने पर कोई कागज नहीं दिखाया गया जिस पर जिलााकारी ने इन दोनों वाहनों को भी सीज करने का आदेश दिया। घाट से लौटते समय दो अन्य ट्रैक्टर की जांच की गयी जिसके पास एमएम-11 पाया गया परन्तु ओवर लोडिंग की गयी था जिसे जिलाधिकारी द्वारा दुबारों ओवरलोडिंग न करने की चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार उपस्थित रहे। बाद में पहुॅचे खान अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी रोके गये वाहनों की सीज करते हुये नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों व ओवरलोडिंग करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने कहा कि पुनः उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा अवैध खनन परिवहन व ओवर लोडिंग पाये जाने पर एफ0आई0आर दजै कर कडी कार्यवाही की जोयेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!