डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गुुुवाररूर को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना अहरौरा परिसर में गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद, दिव्यांगजन को थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश चौबे द्वारा कंबल व स्वेटर आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनइमिलिया ग्राम के जरूरतमंद, गरीब, असहाय, दिव्यांगजन महिलाओं/पुरुषो में ठण्ड के दृष्टिगत कंबल स्वेटर का वितरण करीब 50 लोगो में किया गया। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए प्राप्त अनुदान से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के असहाय, गरीब, जरुरतमंद, दिव्यांगजन में ट्रैक सूट, कम्बल, स्वेटर व खाद्यान्न आदि को क्रय करके वितरित किया जाता है । इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगो की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस द्वारा जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित किया जा रहा है। थाना अहरौरा पुलिस के इस कार्य से पुलिस के प्रति सम्मान एवं विश्वास की भावना आमजन में पैदा हुई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उनि चन्द्रशेखर यादव व थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।