स्वास्थ्य

मिर्जापुर मे 1625 संदिग्ध रोगियों की जाँच हुई, 186 नये टीबी रोगी पाये गए

० टीबी रोगी खोजी अभियान का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट 
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीबी हारेगा देश जीतेगा के उद्देश्य को पूरा करने हेतु क्षय विभाग द्वारा  टीबी रोगी खोजी अभियान 26 दिसंबर 2020 से 25 जनवरी 2021 तक तीन अलग अलग चरणों में चलाया जा रहा है। वर्तमान में चल रहे तृतीय चरण के इस अभियान अंतर्गत जनपद के केमिस्ट्रो/ ड्रगइस्टो तथा पैथोलॉजीस्टो एवं  निजी चिकित्सकों से संपर्क कर क्षय विभाग  से निर्धारित विभागीय कर्मचारियों द्वारा टीबी रोगियों की खोज की जा रही है।‌
तृतीय चरण के चल रहे इस अभियान का स्थलीय निरीक्षण करने आए डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डाॅक्टर किरन द्वारा जनपद के कछवा, चुनार व मिर्जापुर सदर के कुछ निजी चिकित्सकों, पैतालाजिस्टो,  एवं कैमिस्टो से विभागीय टीम के साथ  संपर्क कर के टीबी हारेगा देश जीतेगा के उद्देश्य को पूरा करने हेतु वार्ता की। साथ ही साथ खोजी अभियान अंतर्गत लगी टीमों को अभियान को पूर्ण रूप से सफल करने हेतु उचित टिप्स देने के साथ साथ कहा कि कोई भी टीबी रोगी इलाज से वंचित न रहे। वहीं इस क्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट  कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि यह खोजी अभियान तीन अलग अलग चरणों मे चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण सात दिवसीय था, जिसमें ज़िला कारागार, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षण गृह, आदि में रोगी खोजे गए, वहीं द्वितीय चरण में विभाग द्वारा 408 कर्मचारियों के सहयोग से जनपद के बीस प्रतिशत जनसंख्या के बीच रोगी खोजने का कार्य किया गया, जिसमें कुल 1625 संदिग्ध रोगियों की जाँच हुई। जांचोपरांत 186 नये टीबी रोगी जिले में पाये गए, जिन्हें तत्काल इलाज पर किया जा चुका हू,
वर्तमान में तृतीय चरण के चल रहे अभियान अंतर्गत 8 दिन में कुल 59 रोगियों की जानकारी प्राप्त की जा चुकी है। उपरोक्त दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान क्षय विभाग के अखिलेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार, समरेन्द्र कुमार, दुर्गेश रावत, अखिलेश पांडेय, रितेश कुमार, अवध बिहारी आदि सहयोग में उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!