खेल खिलाड़ी

कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खेले गए मैच के साथ किया गया पौधरोपण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 मंगलवार को खेले गए कैनवस क्रिकेट  प्रतियोगिता के मैच के मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार सिंह उर्फ चच्चू पचोखरा ने खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त करते हुए मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने अभियान का कैप, प्रतीक चिन्ह व गुलाब का पौध भेट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
  यह प्रतियोगिता खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान के कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे,लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर में हो रहा है।
 साथ ही पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के तहत 01 जुलाई 2015 लगातार प्रतिदिन ग्रीन गुरु जी द्वारा किये जा रहे पौध रोपण के क्रम में 02 फरवरी 2021 को 2046 वें दिन के पौध रोपण के क्रम में गुलाब के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे किया गया।
 इस अवसर पर घनश्याम सिंह, कमला प्रशाद सिंह, रमेश कुमार सिंह, विनय सिंह, शैलेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,दीप नारायण सिंह, दीपक सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।
   प्रतियोगिता में पहला मैच जमुई व जग्गनपुर के बीच हुवा, जिसमे  जग्गनपुर की टीम विजेता रही, दूसरा मैच पचोखरा व  लंगड़ा पहाड़ी के बीच हुवा, जिसमे लगड़ा पहाड़ी की टीम विजेता रही, तीसरा मैच बालाजी क्रिकेट क्लब पचोखरा व राजापुर के बीच मैच चल रहा था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!