जन सरोकार

वेटलैण्ड दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुये विभिन्न कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
विश्व वेटलैण्ड दिवस के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अभियान के अंतर्गत आज विकास भवन के सभागार कक्ष में विश्व वेटलैंड दिवस का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों एवं गंगा नदी के बेसिन में तथा अन्य सहायक नदियों के दलदली एवं जल संचयन क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने तथा हमारे पूर्वजों द्वारा  बनाई गई परंपरागत जल स्रोतों  नदी नाला तालाब कुआं खोदकर गंगा की सहायक छोटी नदियों के वाटर बॉडी को पुर्नमरम्मत एवं वर्षा जल संचयन तथा बाढ़ के समय पानी को इकट्ठा करने के क्रम में मंगलवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में संजीव कुमार प्रभागीय वन अधिकारी डीएफओ एवं एसडीओ पंकज शुक्ला तथा सीबी सिंह अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की उपस्थिति में आठ विकास खंडों के 134 ग्राम पंचायतों के स्वच्छाग्रही, नेहरू युवा केंद्र के युवकों वन विभाग के वन दरोगा एवं नगर पालिका मिर्जापुर नगर पालिका चुनाव नगर पालिका कछवा के सफाई नायक की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा वेट लैंड दिवस पर फिल्म एवं प्रस्तुतीकरण किया गया तथा सभी उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा या शपथ लिया गया कि हम अपने गांव में जल संचय हेतु बनाए गए जल स्रोतों को क्रियान्वित रखेंगे एवं नए जल स्रोतों को बनाएंगे तथा गंगा बेसिन के किनारे जैविक उत्पादों जैविक खेती वृक्षारोपण आदि का भी कार्यक्रम करते रहेंगे क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा उपस्थित  लोगों को जल संचयन के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई तथा एसडीओ चुनार  पंकज कुमार शुक्ला द्वारा  वेटलैंड किसे कहते हैं इस शब्द की शुरुआत कहां से हुई इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीबी सिंह द्वारा जल हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण इस पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा प्रतिभागियों द्वारा भी जल संचय के संदर्भ में अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विजय प्रताप सिंह, हरीश शुक्ला, सरिता शुक्ला, मनीष कुमार पांडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कंसलटेंट विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया
अंतरराष्ट्रीय विश्व वैट लैंड दिवस बच्चों के साथ ददरी बांध पर मनाया
० ड्रमंडगंज रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने सुखड़ा बांध पर मनाया विश्व वैट लैंड दिवस
ड्रमंडगंज।
हलिया विकास खंड के ददरी बांध व सुखड़ा बांध पर वैट लैंड दिवस मनाया गया।हलिया वन क्षेत्र के अंतर्गत ददरी बांध पर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विश्व वैट लैंड दिवस फेस्टिवल दिवस के रुप में वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया जिसमें वैट लैंड और जल संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक किया।वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि स्कूली बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय वैट लैंड दिवस मनाया गया है जिसमें स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों को जागरूक किया गया है।इसी प्रकार ड्रमंडगंज रेंज के वनक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने सुखड़ा बांध पर वैट लैंड फेस्टिवल मनाया और ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान वन रक्षक पिंटू शाह, राजदीप वर्मा, सर्वेश पटेल, संतोष कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, आनंद कुमार, चंद्रशेखर समेत कर्मचारी व वाचार मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!