पडताल

जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर के निमार्णाधीन परियोजनाओ का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को विकास खण्ड पटेहरा के दीपनगर में 10 करोड़ 95 लाख की लागत से निमार्णाधीन राजकीय आई0टी0आई0 कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी कैलाश नाथ, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 कन्हैया झा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कालेज के मुख्य भवन व वर्कशाप में प्रयोग की जा रही सामाग्रियो के गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निमार्णाधीन पिलर वाउन्ड्रीवाल व अन्य कार्यो की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया। अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि नवम्बर 2020 में प्रारम्भ किये गये कालेज के अनुबन्ध के अनुसार मार्च 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, परन्तु कार्य को उसके पहले ही पूर्ण करा लिया जायेगा।
        तद्उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा दीपनगर में ही 1 करोड़ 20 लाख की लागत से निमार्णाधीन स्थायी गौशाला आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि कार्य को 28 फरवरी 2021 के पहले पूर्ण करा लिया जाय। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता के द्वारा यह अवगत कराने पर वाउन्ड्रीवाल के धनराशि का प्रस्ताव पूर्व में नही बनाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने पी0डब्लू0डी0 द्वारा बनाये स्टीमेट 24 लाख रूपया क्रिटिकल गैप से देने का आश्वासन प्रदान किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!