डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मण्डलीय अस्पताल में पहुॅचकर कोविड-19 वैक्सीन को लगवाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ने भी कोविड-19 वैक्सीन को लगवाया। वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड-19 वैक्सीनेसन गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियो को मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0आई0ओ0 स्वास्थ्य तथा ए0ई0एफ0आई0 टीम की देखरेख में रखा गया। आधे घण्टे बाद जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियो ने कहा कि किसी प्रकार साईडइफेक्ट नही है। जिलाधिकारी ने सभी अपील करते हुये कहा कि अभी कोरोना काल के दौरान कार्यरत सभी फं्रट लाइन वर्करो को निशुल्क वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि सभी फं्रट लाइन वर्कर अपने नियत तिथि व स्थल पर पहुॅचकर कोरोना वैक्सीन को लगवाये। इसके अलावा जनपद के सभी वैक्सीनेसन सेंटरो पर फं्रट लाइन वर्कर यथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाये व पुलिस विभाग अधिकारियो व कर्मचारियो ने पूरे हर्षोल्लास के अपने अपने सेंटरो पर पहुॅचकर वैक्सीन लगवाया गया।
एसपी ने कोविड का टीका लगवाया, अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण से टीका लगवाने की की अपील
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने जनपदीय चिकित्सालय में स्थित एल-2 में पहुंचकर कोविड वैक्सिनेशन के द्वितीय चरण में हो रहे टीकाकरण में टीका लगवाया तथा अपने अधीनस्थ पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को निर्धारित समय पर निर्धारित केन्द्रो पर पुहंचकर टीका लगवाने की अपील की गई और कहा गया कि किसी प्रकार की घबराने की बात नही है कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा जनपदीय चिकित्सालय में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा टीका लगवाने वाले पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण से मुलाकात भी की गई । इस दौरान उपस्थित पुलिस बल व चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण का उत्साहवर्धन किया गया।
मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अस्पताल पहुॅचकर कोविड-19 वैक्सीनेसन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित फं्रट लाइन वर्करो ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र मण्डलीय अस्पताल पहुॅचकर कोविड-19 वैक्सीनेसन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त टीका लगवाने आये हुये फं्रट लाइन वर्कर व चिकित्सको से तथा स्वास्थ्य कर्मियो से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। तद्उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा नगर के नटवा में संचालित नरसिंघ ट्रेनिंग सेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु नर्स से वार्ता कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहें।