डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सांसद एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बामी कांड पर शून्य काल में चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है। उन्होंने तीन मासूम बच्चों की हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार की चुप्पी और स्थानीय पुलिस की असफलता पर सवाल खड़े किए हैं।
गौरतलब है कि बामी गांव निवासी 3 बच्चों हरिओम, सुधांशु और शिवम तिवारी सभी 14-14 वर्ष का शव पास के कुशियरा जंगल में क्षति विक्षत अवस्था में लापता होने के दूसरे दिन पाया गया था। स्थानीय पुलिस इस मामले में पहले तो डूबने से मौत बता रही थी, जबकि लाशों की दुर्दशा से हत्या का मामला साफ साफ नजर आ रहा था। घटना से दुखी सांसद संजय सिंह ने परिजनों से मिल उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। अब घटना के 2 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है, इससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी पर शून्यकाल में चर्चा के लिए बुधवार को राज्यसभा के सभापति को नोटिस दिया है।