जितेन्द्र श्रीवास्तव
डिजिटल डेस्क, चुनार (मिर्जापुर)।
चुनार नगर के कचहरी रोड पर स्थित मुहल्ला ऐबकपुर मे सोमवार को अपराह्न बीमा सेवा केन्द्र का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान सरकार में नौजवान, किसान, व्यापारी सभी परेशान हैं। विभिन्न विभागों में पद रिक्त होने के बाद भी नियुक्तियां नही की जा रही है जिससे बेरोजगारी बढ रही है। सरकार को चाहिए कि यदि नौजवानों को रोजगार नही दे सकती तो उन्हें बेरोजगारों को भत्ता दे। कहा कि बुढापे में पुत्र साथ दे न दे लेकिन पेंशन सहारा बनता है इसलिए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाय।इसके साथ ही तीनों कृषि बिल वापस लिये जाने तथा सरकारी विभागों के नीजीकरण पर विरोध जताया। वित्त विहीन शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि, अधिवक्ताओं का बीमा व पत्रकारों को पेंशन के साथ ही पांच लाख का बीमा करने के लिए सदन में आवाज उठाने की बात कही। इस दौरान शाखा प्रबंधक शैलेंद्र श्रीवास्तव. एबीएम सुधांशु श्रीवास्तव. विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह. बीमा सेवा केन्द्र संचालक राज्यपाल द्वारा संमानित अभिकर्ता अनूप कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित एम एल सी आशुतोष सिन्हा का अहरौरा में जोरदार खैरमकदम
हरि किशन अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
बड़की पट्टी मुहल्ला में स्थित जायसवाल लान में एम एल सी आशुतोष सिंहा का सपाईयों ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। वाराणसी स्नातक क्षेत्र से सपा प्रत्याशी की विजय होने से राष्ट्रीय चर्चा की विषय वस्तु बन गया था। इस विजय से उत्साहित अहरौरा के सपाईयों ने एक समारोह रख उनका विशेष अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बोलते हुए एम एल सी आशुतोष सिंहा ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर केन्द्र की सरकार की असफल रही है जिससे उत्तर प्रदेश में सरकार बदल सकती है इसलिए सपाई संगठित होकर जन सेवा में जुट जाय। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र बहादुर सिंह, शैलेश पटेल, आशुतोष सिंहा, सपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र मौर्य, प्रमोद केशरी, रामेश्वर यादव, संतोष मौर्य प्रमोद सिंह, मुरारी यादव, राजहंस बहेलिया, अशोक शर्मा, विजय अग्रहरि, अमरनाथ चौहान आदि उपस्थित थे।