डिजिटल डेस्क, अहरौरा।
सन 2001 में अहरौरा थाना अंतर्गत खोराडीह गांव में पीएसी कैम्प नक्सलवाद की रोकथाम हेतु तैनात थी जहाँ शाम चार बजे ही नक्सली जयकरन और देवनाथ कोल की टीमों ने घात लगाकर पीएसी जवानों के हथियार लूट लिये थे। पीएसी शस्त्र लूट कांड में गिरीडीह बिहार के नक्सलियों का सहयोग नक्सली जयकरन ने लिया था। अब सोनभद्र व जिला मीरजापुर नक्सल शून्य जिला लगभग हो चुका है लेकिन आज भी नक्सल प्रभावित गांव के रूप में कुछ क्षेत्रों को रखा गया हैं जहाँ के सर्वांगीण विकास के लिए शासन ने खजाना खोल रखा है। इन गांवों और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर सुराग टोही कार्यवाही व प्रशासनिक सतर्कता बनी रहे इसलिए पुलिस कांबिग करती रहती है।
खोराडीह के पहाड़ी क्षेत्रों में सीओ नक्सल अजय राय व थाना प्रभारी अहरौरा अजित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र चौकी प्रभारी मड़िहान व पीएसी की पूरी बटालियन थी जो खोराडीह सहित आसपास के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में आज एक बार फिर कांबिग की है।पुलिस ने ग्राम खोराडीह के ग्रामीणों से हालचाल जाना और उनका विश्वास जीता जिससे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दुर्घटना के पूर्व ही उसे मिल जाय।