आगमन

मिसेज इंडिया का खिताब हासिल कर गांव लौटी गौरा की बिटिया गुंजन विश्वकर्मा, हुआ भव्य स्वागत

जितेंद्र श्रीवास्तव, चुनार।
मिसेज इंडिया का खिताब हासिल करने के बाद  गांव पहुचनें पर गौरा गांव की बिटिया गुंजन विश्वकर्मा का सोमवार को भव्य स्वागत हुआ। मुंबई से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले परिवार से जुड़े लोगों ने बिटिया को गुलदस्ता आदि देकर स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलकर कार से मिसेज इंडिया अपने गांव गौरा के लिए रवाना हुई। वाराणसी से गांव पहुचनें से पूर्व जगह जगह उनका स्वागत अभिनंदन हुआ। सुबह से ही परिवार व गांव के लोग सफलता के बाद पहली बार बिटिया के आगमन को लेकर बेताब रहे। हर्ष और उल्लास के साथ उसके स्वागत सम्मान करने की तैयारी में जुटे रहे।
गांव पहुचनें पर फूलों की वर्षा कर गाजे बाजे के साथ उनका अभिनंदन किया गया। वाराणसी से अपने गांव गौरा जाने से पूर्व मिसेज इंडिया बनी गुंजन विश्वकर्मा ने भरेहठा गांव स्थित धुई बाबा सिद्धपीठ स्थल पर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इस दौरान तहसील क्षेत्र की बिटिया की सफलता से आल्हादित भरेहठा गांव के लोगों ने माल्यार्पण स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर स्वागत किया। लोगों के खुशी में शामिल होकर छलकते आशू के साथ जमकर नृत्य भी की तत्पश्चात गांव पहुंची जहां क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ एंम्बीसन इन्सीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने भी स्वागत किया स्वागत समारोह के दौरान इन्स्टीट्यूट के निदेशक विवेक मिश्र, छात्रा रीचा निरंका, प्रिती, दिप्ती, प्रियंका सोनी, गांव के पन्ना विश्वकर्मा, बंगाली सिंह, विश्वंभर, परमानंद, बन्दना पटेल, धर्मराज, संदीप सिंह आदि सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!