जन सरोकार

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का पन्द्रह दिन में करे निस्तारण -जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापर।

शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को प्राप्त प्रार्थना पत्रो को 15 दिवस के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने अधिकारियो से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित कई छोटी-छोटी शिकायते प्राप्त हो रही है। ऐसी शिकायतो का सम्बन्धित अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये मौके पर पहुॅचकर शिकायतकर्ता के बातो को सुने तथा निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि वह संतुष्ट हो सके। उन्होने कहा कि भूमि विवाद के मामलो में राजस्व व पुलिस अधिकारी साथ जाकर मौके का मुवायना करे तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग सें निस्तारण करे। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आज के तहसील दिवस में कई प्रार्थना पत्र जमीन का बैमाना कराने के बाद भी कब्जा न प्राप्त करने की शिकायते प्राप्त हुयी है ऐसी समस्याओ को तुरन्त निस्तारण ताकि दुबारा वह व्यक्ति तहसील का चक्कर न लगाये। उन्होने कहा कि समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण नही हो सकता है तो यहॉ बैठने का कोई औचित्य नही है। अधिकारी स्वयं प्रार्थना पत्रो के निस्तारण मे रूचि ले ताकि तहसील दिवस का उद्देश्य पूरा हो और लोगो को न्याय मिल सके। बिजली विभाग से सम्बन्धित ऐसे भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे है कि घरो मे कनेक्शन न होने के बाद भी विद्युत बिल भेज दिया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी इसे गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण कराये, यह भी सुनिश्चित करे कि ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा न हो, आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, सिचाई से सम्बन्धित अधिकांश प्रार्थना पत्र हुये है सम्बन्धित अधिकारी समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

आज चुनार तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 77 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमे से 08 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष प्रार्थना पत्रो को 15 दिन के अन्दर निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को प्रेषित किया गया। तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी चुनार श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह, तहसीलदार श्री अरूण गिरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी चुनार, परियोजना अधिकारी डी0आर0डी0 श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!