डिजिटल डेस्क, चुनार।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन की अभिवृद्धि के लिए मंगलवार को प्रथम सत्र में आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक धनंजय गोस्वामी, अभिषेक मिश्रा एवं प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने विभिन्न कौशलों का बारीकी से प्रशिक्षण दिया तथा आपातकाल में किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखें इसके गुणों के बारे में बताएं। द्वितीय सत्र में डॉ मंजू शर्मा ने परामर्श सत्र के अंतर्गत छात्र छात्राओं को परामर्श देते हुए बताया कि आप लोग मानसिक रूप से अपने आप को और अधिक मजबूत करें तथा किसी भी समस्या से संघर्ष करने के लिए सदैव तैयार रहें। तृतीय सत्र ऑनलाइन वेबिनार के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के लोकमान्य महाविद्यालय बरौरा चंद्रपुर के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास एन पिलगुलवार ने नारी आंदोलन का उदय संदर्भ और मुद्दे विषय पर अपने वैदुष्यपूर्णं व्याख्यान से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक नारीवादी आंदोलन समय-समय पर महिलाओं के सुरक्षा स्वावलंबन स्वास्थ्य संवर्धन हेतु चलाए जाते रहे हैं, जिसका एक सकारात्मक प्रभाव आज देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन वेबीनार की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉअशर्फीलाल ने कहा कि नारीवादी सोच आज के समय की महती आवश्यकता है क्योंकि इस सोच के द्वारा ही हम महिलाओं को समाज में बराबरी के रूप में देख सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वेबिनार के संयोजक डॉ संकटा प्रसाद सोनकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक डॉक्टर दीप नारायण ने किया। इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ मंजू शर्मा, डॉ माधवी शुक्ला, डॉ चंदन साहू, डॉ रजनीश, डॉ मनोज प्रजापति, डॉ राजेश कुमार, डॉ नलिनी सिंह आदि उपस्थित रहें।