चुनार, मिर्जापुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रथम सत्र में आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ तथा द्वितीय सत्र परामर्श सत्र डॉ मंजू शर्मा के द्वारा संपन्न किया गया। तृतीय सत्र में स्वास्थ्य योग एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित हुआ। वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ कविता वर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा व खेल विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी ने अपने संबोधन में कहाकि आज के इस भाग दौड़ जिंदगी में छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए योग करना अत्यंत आवश्यक है। योग के द्वारा हम न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य को समृद्ध रखेंगे बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। जब मन और शरीर स्वस्थ रहेंगे तभी हम किसी भी कार्य को अत्यंत कुशलतापूर्वक संपादित कर सकते हैं। महिलाएं तभी सशक्त होंगी जब वह शरीर एवं मन से सशक्त होंगी। इन दोनों से सशक्त होने के लिए योग और स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।
वेबिनार का संचालन संयोजक डॉ राजेंद्र कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक डॉ अरविंद कुमार ने किया। वेबिनार की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉअशर्फी लाल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन योग को अपने जीवन में उतारना चाहिए। योग के द्वारा ही हम अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के मिशन शक्ति अभियान के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह , डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डा राजेश कुमार, डॉ चंदन साहू, डॉ रजनीश, डॉक्टर नलिनी सिंह, डॉ दीप नारायण, आदि प्रमुख उपस्थित रहे।