डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आज की महिला हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबरी के मामले में भी खुद को अग्रणी साबित किया है। जमीन से लेकर आसमान की अनंत ऊंचाइयों को मापने में भी अपना लोहा मनवाया है। हमें महिलाओं का सम्मान और बराबरी के लिए आगे आना होगा। महिलाओं को भी खुद को स्थापित करने के लिए घर से ही पहल करनी होगी। समाज के हर माता पिता को यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी में पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। उनकी बेटियां अब बेटों से किसी भी मामले ने कम नहीं है, ये बातें गुडवीव इंडिया के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्राम सभा सेमरी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधन करते हुए कहा।
गुडवीव इंडिया टीम द्वारा मिर्जापुर के ग्राम पंचायत सेमरी, करसड़ा, रामापुर और गोबर्धनपुर में कालीन क्षेत्र से बाल मजदूरी समाप्त कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाता रहा है।
इस अवसर पर अन्य क्षेत्राधिकारी डॉ. भोलानाथ मौर्य ने कहाकि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और अपनी उपयोगिता भी साबित कर रही है। ऐसे में हमें लड़का और लड़की में भेदभाव न करते हुए सभी को समान अवसर देते हुए आगे बढ़ने के मौके देने चाहिए।
साथ ही संस्था द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल लर्निंग ग्रुप के माध्यम से बच्चों को अपने आसपास की जिस महिला ने शिक्षा, संगीत, नृत्य या अन्य क्षेत्र में अच्छा कार्य किया हो उनके बारे में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं में गुब्बारा फुलाने की प्रतियोगिता जिसमें संजू देवी ने 2 मिनट में सर्वाधिक 9 गुब्बारे फुलाकर प्रतियोगिता को जीता।
उक्त कार्यक्रम संस्था के सहप्रबंधक श्री जयप्रकाश जी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें अनीता मौर्या, इन्दु देवी, नंदनी मौर्या, बिंदु देवी, संगीता बिंद, पंचदेव, सरिता मौर्या, प्रमिला पटेल, रेनू देवी का सहयोग सराहनीय रहा।