० डैफोडिल्स का नजरिया-अलग और कुछ बेहतर करने का
डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
चौथा रिकॉर्ड बनाने की दिशा में इस वर्ष 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने का आयोजन किया जा रहा है। इस पर्व को अविस्मरणीय बनाने के लिए कंतित स्थित द रिट्रीट में 41 फीट ऊंचा भब्य शिवलिंग बनाया जाएगा। 15600 वर्ग फीट एरिया में सुंदर कलाकृतिपूर्ण रंगोली बनाई जाएगी। समस्त डैफोडिल्स परिवार और मिर्जापुर वासियों की खुशहाली एवं बेहतर भविष्य के लिए आराधना स्वरूप सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्मित किए जाएंगे तथा रुद्राभिषेक भी संपन्न होगा। अनेक प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें डैफोडील्स पब्लिक स्कूल की लोहिया तालाब ब्रांच द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर एवं दशास्वमेघ घाट की मॉडल झांकी, नारघाट ब्रांच द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों की भव्य झांकी एवं संकट मोचन ब्रांच द्वारा कैलाश पर्वत और अमरनाथ गुफा की मनोरम तथा शानदार झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। देवाधिदेव महादेव की जीवंत आरती और सत्संग आकर्षण के केंद्र रहेंगे। मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डायरेक्टर द्वय अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने देते हुए खुशी व्यक्त किया कि हमारे लिए गौरव और खुशी की बात है कि शिवरात्रि के अवसर पर काशी और प्रयाग के मध्य विंध्यधाम के निकट यह आयोजन होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में डैफोडिल्स एक ऐसा स्कूल है, जिसका दृष्टिकोण उत्कृष्ट शिक्षा के अतिरिक्त भी कुछ अलग और बेहतर करने का रहता है, इसका लक्ष्य हर क्षेत्र में हमेशा शिखर चूमने का रहता है इस विद्यालय ने लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाया है तो खेल में भी चैंपियनसिप हासिल किया है। पहला लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सन 2012 में बनाया गया, जिसमें 837 लड़कियों ने मदर टेरेसा के वेश में प्रतिभाग किया था।इसका उद्देश्य नारी शिक्षा, नारी सुरक्षा,और भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करना था, दूसरा रिकॉर्ड सन 2014 में बनाया गया जिसमें 2784 बच्चों ने चार्ली चैंपियन के रूप में एक साथ प्रतिभाग किया।इसका उद्देश्य जीवन में आनंद के महत्व को दर्शाना था। तीसरा रिकॉर्ड डैफोडील्स पब्लिक स्कूल द्वारा एक नंबर की गाड़ियों का सबसे अधिक संख्या में पंजीकरण कराना था। अभी कुछ दिनों पूर्व एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा एक हजार विद्यालयों रैंकिंग की गई थी। जिसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को बेहतर सोशल इंपैक्ट के लिए भारतवर्ष में तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान और एकेडमिक में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।