स्वास्थ्य

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा नि:शुल्क शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क, जमुई।
   चुनार थाना क्षेत्र के किला के पास बूढ़ेनाथ मंदिर के सामने चुनार में रविवार को इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा चर्म रोगों का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर किया गया, जिसमें चुना नगर के साथ-साथ बाहरी रोगियों को फ्री दवा वितरण किया गया। यह चिकित्सा शिविर ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होम्योपैथी विकास मंच के तत्वावधान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में मरीजों ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।
चिकित्सा शिविर के आयोजक डॉ बी नाथ मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर ने बताया कि जो हम प्राकृतिक वनस्पतियों को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं, वही हमारी औषधि है तथा उन्हीं प्राकृतिक वनौषधियों से निर्मित दवाओं का प्रयोग किया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार का कोई कुप्रभाव नहीं करता तथा उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यही एकमात्र अंतिम चिकित्सा होगी जो  वनस्पतियों पर आधारित है। शिविर में डॉ विनोद कुमार, डॉ एस आर भारती, डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ विनोद वर्मा, डॉ रामभरोस विश्वकर्मा, डॉ सुबाष कुमार के साथ सहयोग के रूप में लवकुश और टाइगर बाबू उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!