० स्थानीय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री से सीएम को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
० अष्टभुजा हैलिपैड पर की राष्ट्रपति की आगवानी भी की
डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें जिले में प्रस्तावित सैनिक स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया को तेज कराने सहित अन्य योजनाओं का जिक्र किया गया है।
श्रीमती पटेल ने सीएम को सौंपे गए मांगपत्र में कहा है कि सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। सांसद ने मिर्ज़ापुर जनपद में विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना पर एक बार फिर जोर दिया है। कहा है कि हर मंडल में राज्य विश्विद्यालय खोलने की घोषणा बजट में भी की गई है।
सांसद ने जिले में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए शासन से राशि जारी करने की मांग की है। ताकि, इसका निर्माण जल्द हो सके। उन्होंने गंगा नदी और शास्त्री ब्रज के जर्जर होने का जिक्र करते हुए एक नए पुल के निर्माण की भी मांग की है। लोहदी में सर्किट हाउस और गंगा नदी में बने भटौली तथा चुनार पुल ओर बाईपास के निर्माण की जरूरत से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।
श्रीमती पटेल इसके पहले अष्टभुजा हेलीपेड पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। उनके हर कर्यक्रम में साथ रहीं। श्रीमती पटेल के साथ छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल भी थे।