Digital Desk, Mirzapur.
प्रावधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2018-20 के छात्रों को प्रथम वर्ष छात्रों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. स्वरुप पटेल एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री द्वारा समस्त फैकल्टी की उपस्थिति में एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चुनार के कुल 59 छात्रों में 58 उत्तीर्ण हुए छात्रों को उत्तर प्रदेश टेक्निकल बोर्ड द्वारा जारी डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री ने डीफार्मा के द्वितीय बैच की क्लास कोऑर्डिनेटर नेहा एवं अनुराधा फैकल्टी अर्पिता, राम मनोहर, अरविन्द, एवं अपर्णा को बधाई देते हुए समस्त 2018 बैच के छात्र जो कोरोना स्वास्थ्य रक्षा के अंतर्गत मिर्ज़ापुर, रोबर्ट्सगंज, जौनपुर एवं बिहार की सरकारी सीएचसी, पीएचसी में ट्रेनी पर कार्यरत हैं, के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एपेक्स के डायरेक्टर डॉ. स्वरुप पटेल ने लगातार दो वर्षों से छात्रों द्वारा दिए गए बेहतरीन परिणाम की सहराना करते हुए छात्रों को कॉलेज प्रबन्धन द्वारा प्रदत्त प्लेसमेंट सुविधा से विभिन्न सरकारी, राष्ट्रीय एवं एमएनसी कम्पनियों में जॉब हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा नृत्य, गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।