बाजार व्यापार

प्रशिक्षणोपरांत अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जोहरा महिला प्रशिक्षण संस्थान की ओर से ईएसडीपी कार्यक्रम के तहत ब्यूटीशियन का तीन मास का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रशिक्षुओ को संस्था प्रबंधक द्वारा स्वरोजगार के टिप्स भी बताए गये।
      इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए जोहरा महिला प्रशिक्षण संस्थान की प्रबंधक नीलू खान ने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
उन्होंने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध है, जिसका वह लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ायें। नीलू खान ने इस कार्य में आने वाली किसी भी समस्या के निराकरण हेतु एलडीएम, डीपीएम आजीविका मिशन प्रशिक्षणार्थियों के सतत् संपर्क में रहने हेतु कहा। इस अवसर पर प्रशिक्षक विनीता सोनी सहित तमाम प्रशिक्षु मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!