डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के तहत पहाड़ी विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र पड़री के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी शशांक शेखर शुक्ल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विंध्याचल मंडल फतेह बहादुर सिंह रहे। जिन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।आयोजन में सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बेदौली व भगेसर के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।आयोजन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का तालुकात कोरोना काल के समय में विद्यालयों के बंद होने के वजह से बच्चों के जो पठन-पाठन अपूर्ण थे और बच्चे जो विद्यालयों से काफी दूर हो चुके थे उसको पूर्ण कराने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान चलाकर बच्चों की छुटे पठन-पाठन को पूर्ण कराने एवं बच्चों को पुनः विद्यालयों से जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया गया था और साथ ही इस अभियान में शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए उनके शिक्षा के पठन-पाठन को पूर्ण कराने में निश्चित रूप से शिक्षकों ने बेहतर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव के माध्यम से 14 बिन्दुओ से जुड़े पैरामीटर के विषय में बताते हुए कहा की शिक्षण के माध्यम से बच्चे को पठन पाठन पर विशेष ध्यान दे बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम इन्ही का है। बच्चों की अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करे। 9 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराया गया है ब्लाक के 112 विद्यालय में प्रेरक तभी होगा जब सभी विद्यालयों के शिक्षक अपने दायित्त्वों के प्रति जिम्मेदारी व लगन से मेहनत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जय प्रताप सिंह व नीलकांत पांडेय ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में खंड विकास अधिकारी ऊषा पाल, थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी, अखिलेश सिंह, प्रवीण तिवारी, बृजेंद्र नारायण सिंह, नीलकांत पाण्डेय,राजनाथ तिवारी, नीतू यादव, राकेश मिश्रा, राजेश चौबे आदि रहे।
17 शिक्षकों व 10 बच्चों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
विकास खंड पहाड़ी के पड़री स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुद्धवार को प्रेरणा ज्ञानोत्शव समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा 17 शिक्षको व 5 बालक प्रेरक व 5 बालिका प्रेरक का चयन किया गया।जिसमें निम्न है 10 बच्चो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें रविकान्त द्विवेदी हेडमास्टर ऑफ दी इयर 2020-21 प्राथमिक विद्यालय भगेसर, रूपा द्विवेदी, अंशुमान द्विवेदी, नीलकांत पांडेय, राजनाथ तिवारी, नीतू यादव, नीतू सिंह, दयानंद मिश्र, राकेश मौर्य समेत अन्य शिक्षक व बच्चों में राघव द्विवेदी, माधव द्विबेदी, खुशी विश्वकर्मा, प्रांशी शुक्ला, मनोरमा शर्मा, युवराज, गूँजनराज, प्रीति, आदर्श, रवि रहे।
आपरेसन कायाकल्प और एकेडमिक के क्षेत्र में ब्यक्तिगत रुचि ले शिक्षक: खण्ड शिक्षा अधिकारी
प्रेरणा ज्ञानोत्शव समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित पीएस व यूपीएस के अध्यापकों को संबोधन के दौरान यह भी कहा की शिक्षक आपरेशन और एकेडमिक के लिये शिक्षक ब्यक्तिगत रुचि लेकर अपने विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाने में खुद का रुचि व सहयोग प्रदान कर प्रेरक रैंकिंग में अच्छी भागीदारी के लिए हर स्तर से प्रयत्नशील रहे।कार्यक्रम को शिक्षा विभाग के कुछ लोगो मे श्रीकान्त द्विवेदी द्वारा बच्चो के शिक्षा दक्षता पर प्रकाश डाला, वही विजय श्रीवास्तव ने लिंग संवेदीकरण पर प्रकाश डाला लड़के लड़कियों में उनके साथ ऐसा कोई ब्यहवार न करे जिससे उनके भावनाओ को तकलीफ हो और नही अंतर समझे।
टिचिंग लर्निंग मेटेरीयल मेले मे लगे स्टॉल का लिया जायज़ा
नगर विधायक विंध्यधाम रत्नाकर मिश्र
बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुर शि०क्षे० छानबे में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने टी०एल०एम० (टिचिंग लर्निंग मेटेरीयल) मेले के लगे स्टॉल का जायज़ा लिया। अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 4 दिसम्बर 2017 को बच्चों के लिए शुरुआत किया गया। प्रेरणा ज्ञानोत्सव से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए 2023 का लक्ष्य रखा गया है।