डिजिटल डेक्स, नरायनपुर।
नमामि गंगे योजना के तहत नारायनपुर के ग्राम जोगवां मे बुधवार को एक किसान गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया। योजना के तहत गंगा के किनारे स्थित गांव में जीरो बजट एवं प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। संचारी रोग नियंत्रण के बारे में बताया गया इसमें मुख्य रूप से इसके अंतर्गत जैविक खेती को अपनाना मसरूम पालन बागवानी करना वर्मी कंपोस्ट पालन करना इत्यादि के बारे में बताया गया गंगा किनारे के कृषि को रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक से बचाना व जैविक व प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर करना मुख्य उद्देश्य है।
इसमें मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा जमालपुर श्याम बिहारी शर्मा, सहायक विकास खंड अधिकारी कृषि रक्षा नारायणपुर इंद्रजीत प्रभारी, राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार जमालपुर प्रवीण कुमार, बीटीएम आशीष सिंह, एटीएम सतीश शर्मा व बसंत सहयोगी संस्था के रूप में बेस्ट रिकॉग्निशन प्राइवेट लिमिटेड इंदौर मध्य प्रदेश के सदस्य उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में खेत्री किसानों द्वारा अधिकतम संख्या में भाग लिया गया। संस्था के सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा किसानों को कृषि व उससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कराई गई। इस इस मौके पर क्षेत्रीय किसान के रूप में रामजतन सिंह पटेल, रामजन्म सिंह, राकेश सिंह, दुनिया राम सिंह पटेल, राम नारायण पटेल, राम शरण उपाध्याय, प्रमोद पटेल, मोतीचंद सिंह, संदीप कुमार, अनिल कुमार समेत तमाम किसान उपस्थित रहे।