अभिव्यक्ति

केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार का काम दमदार नहीं, बेकार: जयंत चौधरी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
 राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा है कि किसानों के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार का रवैया ठीक नहीं है, केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार का काम दमदार नहीं बल्कि बेकार है। सत्ता में आने से पहले कहा गया था कि 14 दिन में किसानों के गन्ने बकाए का भुगतान सुनिश्चित होगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है इस सरकार से किसान त्रस्त हैं। वह प्रयागराज के कोरांव में आयोजित किसान महापंचायत से हिस्सा लेकर वाराणसी को लौटते वक्त मिर्ज़ापुर में स्थानीय पत्र प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुए बोल रहे थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में 114 दिनों से किसानों का चल रहा धरना किसी तपस्या से कम नहीं है, किसानों की इस तपस्या का फल अवश्य मिलेगा। कहा सहकारिता आंदोलन को इस सरकार ने पूरी तरह से कुचल दिया है। चौधरी चरण सिंह के मिशन को लेकर हमआगे चल रहे हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर किसान हितों के लिए सदैव और उनका संगठन संघर्षशील है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पंचायत चुनाव को दमदारी के साथ  लड़ने का काम करेगा। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें मैदान में उतारा जाएगा। जनपद में संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने संगठन के साथियों की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले समय में एक मजबूत संगठन यहां दिखाई देगा। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा रालोद रविन्द्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय इत्यादि सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!