अभिव्यक्ति

मीडियाकर्मियों को भी कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान मिले: उपजा

डिजिटल डेस्क, चुनार। 
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को बालूघाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा “उग्र” पुस्तकालय भवन में जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि जनपद में प्रकाशित एवं प्रसारित होनेवाले समाचार पत्रों के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्रीय व कार्यालय में कार्यरत वीट संवाददाताओं को सूचना विभाग द्वारा सूचिबद्ध करनें की मांग पर चर्चा की गयी साथ ही मीडिया कर्मियों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान दिये जाने की भी मांग की गई। इस दौरान उपजा जिलाध्यक्ष  ने कहाकि पूर्व में भी तत्कालीन जिलाधिकारी  से सूची बद्ध किये जाने के लिए मांग किया गया था, किन्तु अब तक कोई प्रगति नही हुई। उन्होंने ने कहाकी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की विश्वसनीयता के लिए उनको सूचीबद्ध किया जाना आवश्यक एवं उचित है।  बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर इस दिशा में कार्यवाही की मांग करेगा।
    बैठक में उपजा की मातृ संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर पूरे वर्ष भर स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मनाने का निर्णय शिर्ष नेतृत्व ने लिया है और आयोजन समिति का राष्ट्रीय संयोजक उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित  को नियुक्त किये जाने पर बधाई दी गई और जनपद में समारोह आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मो0 हदीश, मंत्री उमेश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य  संत कुमार, रविन्द्र द्विवेदी, चुनार तहसील अध्यक्ष राजकुमार सिंह, संजय सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, बीरेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, बी0नाथ, अभय त्रिपाठी, आशीष पांडेय आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शंकर शर्मा ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!