मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार द्वारा एपेक्स फार्मेसी में निर्मित आयुष काढा के निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ कोविड कण्ट्रोल सेण्टर पर कमिश्नर मिर्ज़ापुर जोन योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्सकर एवं एडीएम उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट, हॉस्पिटल एवं फार्मेसी के डीन प्रो. सुनील मिस्त्री ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सीय एवं स्वस्थ्य सेवाओं के उद्देश्य से एपेक्स द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में गोद लिए गाँव भेड़ी, कुसमी, डगमगपुर एवं सिंधौरा में लगभग 1500 ग्रामवासियों को निःशुल्क आयुष काढ़ा वितरित किया जा रहा है, यह काढ़ा लोगों की इम्युनिटी पावर बढाने के साथ-साथ कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण के खतरे को कम करता है। साथ ही चिकत्सकों की टीम द्वारा सरकार द्वारा निर्देशित टेलीमेडिसिन परामर्श एवं कोरोना नियमों सैनीटाईजेशन, समाजिक दूरी, मास्क हेतु प्रशिक्षित भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।