० मण्डलायुक्त ने आक्सीजन प्लांट निर्माण हेतु कई सीएसआर कम्पनियो को किया प्रेरित
मिर्जापुर।
प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 पर आधारित आक्सीजन प्लांट एवं वेंटीलेटर की स्थिति पर सभी मण्डलायुक्तो से जानकारी लिया। विन्ध्याचल मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि मण्डल के तीनो जनपदो मे आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धतता एवं आक्सीजन प्लांट का निर्माण प्रगति पर है।
उन्होने बताया कि मण्डलीय चिकित्सालय मे 300 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का 100 बेड के लिये पर्याप्त आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ जल्द ही होगा। विन्ध्याचल मे शुगर इंडस्ट्री द्वारा एक आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति हुयी है, जिसका निर्माण जल्द ही प्रस्तावित है। सांसद निधि द्वारा वेंटीलेटर हेतु एक करोड़ रूपया का अनुदान दिया गया है। सोनभद्र जनपद मे सी0एस0आर के0 इंडिया द्वारा 200 बेड के अस्पताल हेतु 1500 एल0एम0ओ0 क्षमता का आक्सीजन प्लांट कार्य निर्माणाधीन है इसी तरह अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा रेनकूट के हिन्डालको के 90 बेड वाले एल-2 अस्पताल मे आक्सीजन प्लांट प्रस्तावित है। ओबरा मे थर्मलपावर स्टेशन द्वारा 30 बेड के अस्पताल मे 45-45 क्षमता के दो एल0एम0ओ का निर्माण किया गया हैं। अनपरा मे नेचुलर एयर गैस से आक्सीजन बनाने वाली 300 जैम्बो सिलेण्डर फिलिंग प्रतिदिन की क्षमता वाले प्लांट क्रियाशील है। सी0एस0आर के तहत लैंको ने 15.6 एम0टी0 का प्लांट जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने का आवश्वासन दिया है।
भदेही जनपद मे सांसद/विधायक निधि से राजा बलवंत सिंह अस्पताल मे 300 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता के आक्सीजन प्लांट हेतु एक करोड़ रूपये का अनुदान दिया गया है। भदोही कारपेट समूह द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु 50 लाख रूपये सहायता राशि देने का प्रस्ताव दिया गया है। आबकारी विभाग द्वारा औराई मे एक आक्सीजन प्लांट निर्माण की स्वीकृति हुयी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि इन प्रस्तावित आक्सीजन प्लांटो के शुभारम्भ के बाद मण्डल आक्सीजन उपलब्धता मे आत्मनिर्भर होगा जिससे हम मरीजो को बेहतर स्वास्थ सुविधाये मुहैया करा पायेंगें।