मिर्जापुर

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो से किया सवांद

0 ग्राम प्रधान-ग्रामीण विकास की धुरी :जिलाधिकारी

0  ग्रामपंचायत के विकास से सशक्त बनेगा भारत

मिर्जापुर।

कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित एन0आई0सी0 सभागार मे मुख्यमंत्री जी द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो सवांद वार्ता के वीडियो कांफ्रेसिंग मे जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री औलक्ष्मी वीएस ने प्रतिभाग किया। यह पहला मौका था जब किसी राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा 58 हजार ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को सम्बोधित किया गया हो।  मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर चयनित 10 ग्राम प्रधानो- जिसमे सोनभद्र से गुडि़या देवी, मैनपुरी से डॉ दिनेश प्रकाश, बाराबंकी से ममता राव, सहारनपुर से कुर्बान अली, लखमपुर से शिवचरन, बहराइच से स्वपनिल सिंह, चन्दौली से सुशीला देवी, ललितपुर से संतोष सहरिया, हरदोई, पीलीभीत से परमजीत िंसह, से सवांद किया तथा उनके विजन, कार्ययोजना, उनके क्षेत्र गॉवो के विकास की उनकी संकल्पना आदि से सम्बन्धित सवांद किया।

महामहिम राज्यपाल महोदया ने निर्वाचित ग्राम प्रधानो से जनता को सरकार की योजनाओ से लाभान्वित करने के लिये सहयोगी के रूप मे साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी। महामहिम ने विधवा पेंशन, शिक्षा, आंगन बाड़ी, वृक्षारोपण, स्वयं सहायता समूह, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय आदि आयामो पर सशक्त भारत बनने पर बल दिया।  मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट गॉव की संकल्पना को साकार करने के लिये कैच द रैन अर्थात बारिश की बूदों का संग्रह करना, बरसात की बीमारियो से बचाव, राष्ट्रभक्ति गीत का प्रसारण, प्रधानमंत्री गरीब खाद्य योजना, आयुष्मान भारत, कामन सर्विस सेंटर, कोविड जॉच आदि मुद्दो पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को सम्बोधित किया।

ग्राम प्रधानो के अधिकारो के सदुपयोग पर बल देते हुये मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी निर्धन के स्वास्थ सुविधाओ पर 2 हजार रूपये एवं गरीब व्यक्तियो के अन्त्येष्टि क्रिया 5 हजार रूपये की सहायत राशि ग्राम पंचायत निधि द्वारा ग्राम प्रधान दे सकते है। वीडियो कांफ्रेसिंग के समापन पर जिलाधिकारी ने उपस्थित उप निदेशक पंचायत ए0के0 शाही एवं जिला पंचायत राज अधिकारी  अरविन्द कुमार से ग्रामीण भारत की महत्वा स्थापित करते हुये प्रधानो को ग्रामीण विकास की धुरी बताया और कहा कि लोकतांत्रिक संस्था की नीव ग्राम पंचायत को मजबूत बनाते हुये हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!