० अनुभव के आधार पर सेवा बहाली की मांग की
चुनार।
नगर पालिका परिषद चुनार अन्तर्गत जलकल में सेवा कर रहे पंप आपरेटरो को पालिका प्रशासन द्वारा हटाए जाने से क्षुब्ध आपरेटरो ने सोमवार को पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से वार्ताकर अनुभव के आधार पर सेवा बहाली करने का मांग किया।
पालिका प्रशासन ने आईटीआई होल्डर की नियुक्ति संबंधी शासनादेश का हवाला देते हुए सेवा बहाली से असमर्थता जताई। शासनादेश के चलते लगभग दो दशक से आपरेटर के रुप में सेवा करनेवालो के सामने एक बहुत बड़ी समस्या जिवको पार्जन के लिए आ गयी पालिका परिसर में मौजूद आपरेटरो ने बताया कि कोविड 19 के दौरान भी सेवा लिया गया उस वक्त क्या आईटीआई होल्डर आपरेटर की आवश्यकता नहीं थी?
आपरेटरो ने सेवा व अनुभव के आधार पर पुनः बहाली का मांग जिला प्रशासन से किया है। आपरेटरो की सेवा समाप्त करने के संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जो भी आपरेटर आईटीआई किया है उसकी सेवा बहाली की जाएगी।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रहास गुप्ता, सभासद मुनीब चौहान, राजेन्द्र चौहान, राजेश यादव सहित दर्जनों पंप आपरेटर मौजूद रहे।