मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद (समर्थित विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार) द्वारा उत्प्रेरित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य समन्यवक संस्था विकास नैनी प्रयागराज को कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों में कोविड 19 के संदर्भ में वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने की स्वीकृत प्रदान की गई है।
राज्य समन्यवक डॉक्टर एस.के.सिंह निदेशक विकास ने बताया की उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता आन लाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कोविद 19से संबंधित पोस्टर, निबंध लेखन (500शब्द) ,स्लोगन (2 या तीन लाइन), कविता (गीत लेखन), प्रहसन (ड्रामा स्क्रिप्ट लेखन) पांच तरह की ऑन लाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमे प्रतिभागी सभी बच्चो को ई सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कोई भी प्रतिभागी किसी एक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता है।
किसी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 3000 रुपए एवम सर्टिफिकेट, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 2000रुपए एवम सर्टिफिकेट, तृतीय पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपए तथा सर्टिफिकेट तथा प्रत्येक प्रतियोगिता में पांच बच्चो को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 500 रुपए एवम सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे ने बताया की कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु गूगल फॉर्म covid19awerness competition पर 31 जुलाई 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा इसी फॉर्म के दिए स्थान पर वर्ड में टाइप करके प्रविष्टि 31 जुलाई तक भेज सकते है।
जिला समन्यवक ने जनपद के सभी प्रधानाचार्यो से अनुरोध किया की इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के बच्चो की अधिक से अधिक प्रतिभागिता प्रतिभागिता करा करके उनमें वैज्ञानिक जानकारी पैदा करे। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल 9450316519, 8707691580 पर संपर्क कर सकते है।इस आशय की सूचना जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडे ने दी है।