आरोप-प्रत्यारोप

प्रसूता व नवजात की मौत, परिजनों ने चिकित्सक व नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

हलिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में जच्चा बच्चा की मौत होने पर महिला के पति ने चिकित्सक व स्टाफ नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी लालमणि कोल की पत्नी ममता कोल को सोमवार दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू होने पर पति लालमणि कोल ने पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती करवाया जहां महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिला की हालत गंभीर देखते हुए महिला चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया था लेकिन परिजन महिला को ले जाने के लिए तैयार नही थे।

सोमवार साढ़े चार बजे शाम महिला ने स्वास्थ्य केन्द्र में मृत बच्ची को जन्म दिया अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला चिकित्सक ने प्रसूता की हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते महिला ने दम तोड़ दिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गर्भवती महिला के पति तथा साथ में गई महिला की देवरानी निर्मला ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया की महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स ने इलाज में लापरवाही बरती जिसके चलते प्रसूता व नवजात शिशु की जान चली गई। पति लालमणि व देवरानी निर्मला ने एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल लेकर गयी तो चिकित्सक ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है।पति लालमणि कोल ने कहा कि पत्नी ममता की मौत महिला चिकित्सक व नर्स की लापरवाही के चलते हुई है साथ में गई घर की महिलाओं के साथ महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया।

वहीं इस संबंध में महिला चिकित्सक निर्मल ने बताया कि गर्भवती महिला की हालत नाज़ुक देखते हुए दोपहर दो बजकर पैंतीस मिनट पर जिला महिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन गर्भवती महिला के परिजन ले जाने के लिए तैयार नही हुए और शाम चार बजकर बीस मिनट पर महिला ने मृत लड़की को जन्म दिया। महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण पति को काफी समझाने बुझाने के बाद महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस से भिजवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!