शुभकामनाये

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल: हर्ष उपाध्याय प्रथम, श्रेष्ठा बंका द्वितीय

मिर्जापुर। 
मंगलवार को घोषित हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 के परिणाम डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के छात्रों ने उत्साहवर्धक परिणाम लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के हर्ष उपाध्याय ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। श्रेष्ठा बंका ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, तो वही तृतीय स्थान पर समृद्धि कुलश्रेष्ठ ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
चौथे स्थान पर शुभांशु सिंह और आर्यन घई ने 96.6 प्रतिशत, छठे स्थान पर मुस्कान पांडे और सुहानी अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत, सातवें स्थान पर शिवांश श्रीवास्तव और शांभवी तिवारी ने 95.2 प्रतिशत, आठवें स्थान पर आदर्श कुमार पांडे और शास्वत द्विवेदी ने 95 प्रतिशत, नौवें स्थान पर इरफा बारी, शुभांगी सिंह और शृजल दुबे ने 94.6 प्रतिशत, दसवें स्थान पर  प्रियानी यादव ने 94.4 प्रतिशत, ग्यारहवें स्थान पर  सात्विक अग्रवाल ने 94.2 प्रतिशत, बारहवें स्थान पर  कृतिका गुप्ता, तेरहवे स्थान पर अर्णव मौर्या ने 93.4 प्रतिशत, चौदहवें स्थान पर  आदित्य श्रीवास्तव और यश माहेश्वरी ने 93.2 प्रतिशत, पंद्रहवें स्थान पर  दिव्यांशी गुप्ता ने 92.8 प्रतिशत, सोलहवें स्थान पर अनुराधा मिश्रा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।‌प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में कुल 200 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 90% से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है।
छात्र छात्राओं को इस सफलता पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने बधाई देते हुए छात्रों के इस सफलता का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया है। मंगलवार को परीक्षा फल घोषित होने के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्कूल परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!