० आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया चेतावनी, दो दिन में मरम्मत नहीं होने पर करेंगे चक्का जाम
नरायनपुर (मिर्ज़ापुर )।
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बाइपास त्रिमोहानी सिकिया से बंद रेलवे फाटक नरायनपुर तक के ध्वस्त मार्ग पर भारी जल जमाव व लगातार घट रही दुर्घटना को लेकर बाजार वासियो ने मंगलवार को नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दिया की दो दिन के अंदर ध्वस्त मार्ग का मरम्मत व जल निकासी की ब्यवस्था नहीं किया गया तो आक्रोशित बाजार वासी चक्का जाम करने को बाध्य हो जायेगे।
धरना का नेतृत्व कर रहे बसपा नेता माता प्रसाद सिंह ने बताया उक्त मार्ग से सैकङो गांव के लोगो का आवागमन बराबर लगा रहता है। भारी वाहनों के आवागमन के चलते मार्ग पूर्णतया ध्वस्त होकर काफी खतरनाक हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि आधा अधूरा नाली का निर्माण कराया गया लेकिन जल निकासी कि ब्यवस्था नहीं किये जाने से मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने लगा जिससे मार्ग छतिग्रस्त होकर जगह जगह छोटे बड़े गड्ढे बन गये। अब स्थिति यह है कि गड्ढो में बरसाती पानी भर कर जलाशय का रूप ले लिया है।
जिसमे दो चक्का वाहन सवार गिर कर आये दिन घायल हो जा रहे है। सांसद व विधायक को बार बार लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। बरसात होने के दौरान भारी जल जमा होकर घरो में घुसने लगता है, आवााागमन काफी मुश्किल कार्य हो गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि दो दिन के अंदर मार्ग मरम्मत व जल निकासी कि ब्यवस्था नहीं कि गई तो आस पास गांव व बाजार के लोग सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने को बाध्य हो जायेगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन कि होगी।
इस दौरान माता प्रसाद सिंह पटेल के साथ जिला पंचायत सदस्य ममता पटेल, प्रधान लालचंद सोनकर, अभय तिवारी, मनमोहन विश्वकर्मा, चंद्रभान विश्वकर्मा, मनोज साहनी, मंसूर आलम,राजा केशरी, देवी साव, राकेश विश्वकर्मा, जुमराती आलम अदि तमाम लोग उपस्थित रहे।