० स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति जताया आभार
मिर्जापुर।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान मिर्जापुर जिले में वैक्सीनेशन के जिला प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी के नेतृत्व में जनपद मिर्जापुर में अच्छी सफलता प्राप्त कर रहा है। श्री केसरी के नेतृत्व में लगातार कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान का असर यह है कि मंगलवार को पूरे जनपद में 50,231 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान जिला प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी के मुख्य अतिथ्य में मंगलवार को मिर्जापुर शहर को सिटी विकासखंड में कुल चार स्थानों पर कोविड-19 शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया।
नगरपालिका क्षेत्र के बसही वार्ड में निषाद मौर्या बस्ती स्थित चौरा माता मंदिर पर शिविर लगाया गया, जिसका उदघाटन श्री केशरी ने किया। इसी तरह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से चौबेटोला वार्ड में विंध्य फार्मेसी पर शिविर लगाया गया। सिटी ब्लाक के बिकना अमोई एवं भाजपा नेता विष्णु सोनकर के आवास के पास शिविर लगाकर वैक्सिनेशन किया गया।
महाभियान जिला प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने बताया कि एक दिन में 50231 व्यक्तियों को टीकाकरण के पीछे हमारे कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का परिश्रम और लगन का परिणाम है। इस सफलता के लिए उन्होंने सीएमओ सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री गोवर्धन त्रिपाठी, भारत विकास परिषद से सुशील सिंह, सूरज निषाद, राकेश मौर्या, जयनरायन यादव समेत भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जागरुकता एवं लोगों को शिविर स्थल तक लाने में जुटे रहे।