स्वास्थ्य

क्षय रोगियों के उपचार की सूचना विभाग को उपलब्ध कराएं निजी चिकित्सक: डा० यूएन सिंह

मिर्जापुर। 
क्षय रोग को 2025 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने  हेतु प्रधानमंत्री के लिए गये संकल्प को पूरा करने के लिए जनपद में आज दिनांक 16 सितंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार कक्ष में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह की अध्यक्षता में जनपद के निजी चिकित्सकों की बैठक की गई।
बैठक के दौरान डॉ यूएन सिंह द्वारा उपस्थित समस्त चिकित्सकों को क्षय रोग से संबंधित जारी शासन के मंशा एवं  निर्देशों  को विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए, उनसे कहा कि आप सभी अपने द्वारा किए जा रहे क्षय रोगियों के उपचार की सूचना विभाग को अवश्य उपलब्ध कराएं, जिससे कि जनपद में प्राइवेट सेक्टर से इलाज ले रहे टीबी मरीजों की सही सूचना का आकलन किया जा सके, तथा उन मरीजों से विभागीय सदस्यों द्वारा संपर्क बनाकर उनके दवा कोर्स को पूरा करने की जानकारी लेने का कार्य किया जा सके।
 शासन स्तर से उनके पूरे इलाज अवधि तक दिए जाने वाले रुपया 500 प्रतिमाह मरीज के खाते में  दिया जा सके, डॉक्टर सिंह द्वारा बताया गया कि प्राइवेट सेक्टर से जानकारी प्राप्त होने के उपरांत ही बहुत सारे ऐसे मरीज जो दवा का पूरा कोर्स न करके आधा अधूरा कोर्स करने के उपरांत दवा लेना छोड़ देते हैं, जिस कारण वह दूसरों को भी संक्रमित बनाने में सहयोगी सिद्ध हो जाते हैं। ऐसे मरीजों की आपसे सूचना प्राप्ति के पश्चात  मरीजों से विभाग द्वारा संपर्क कर उनके दवा का कोर्स निशुल्क पूरा कराने का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही मरीज के साथ साथ अन्य लोगों को भी इस रोग से बचाने का पूरा प्रयास  विभाग द्वारा किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित निजी चिकित्सकों द्वारा जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपने स्तर से पूरी मदद करने का आश्वासन दिया गया एवं उपस्थित जनों द्वारा अपने अपने एरिया के टीबी मरीजों की सूचना प्राप्ति के पश्चात यथा संभव मदद भी करने का आश्वासन बैठक के दौरान दिया गया।
सभा के अंत में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित चिकित्सक गड़ो से आग्रह किया गया कि क्षय रोग के मरीजों की सूचना देने के वक्त, उनके बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर वह पता अवश्य उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे कि उन्हें विभागीय स्तर के समस्त नि:शुल्क सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराई जा सके।
क्षय रोगियों के हित में आयोजित बैठक के दौरान जिले के निजी चिकित्सक डॉ सीपी सिंह, डॉक्टर एसएन पाठक, डॉक्टर एस एन विश्वकर्मा, डॉक्टर एस के मुसद्दी, डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव, डॉ एचपी सिंह, डाक्टर नीरज त्रिपाठी आदि के साथ साथ क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार रावत, संध्या गुप्ता, ए के सिंह आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!