अन्याय के खिलाफ

आयरन फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीली धुंए व राख से मानव जीवन को नुकसान

० समाधान दिवस में ग्रामीणों ने की शिकायत 
चुनार। कोतवाली मे शनिवार को जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में कुल 4 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर एक का निस्तारण किया गया, वही प्रार्थणा पत्र के माध्यम से कुसुम देवी पत्नी सूर्यबली यादव निवासी भरपूर लाईन चुनार ने बहरामगंज स्थित अपने भूमि व कोतवाली की सुरक्षित भूमि पर मुहल्ले के ही निवासी दयाराम यादव ,मायाराम यादव,विजय यादव ,भूपेंद्र व योगेंद्र   द्वारा अनाधिकृत रुप से कब्जा किए जाने को  लेकर प्रार्थना पत्र देकर कब्जामुक्त कराने का गुहार लगाई है।
वही थाना क्षेत्र के विजुरही गांव निवासी रामआसरे पांडे द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि धौहा गांव स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीली धुंए व राख से कृषि भूमि, पशु पक्षीयो व मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसे रोकें जाने का मांग किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, तहसीलदार अरुण कुमार गिरि व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!