मिर्जापुर

ग्राम पंचायत की संरचनात्मक, आर्थिक एवं मानक विकास के लिये वाषिर्क कायर्योजना तैयार करने पर की गयी चर्चा

0 कायर्योजना के लिये 02 अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 के मध्य ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा

0 जिला पंचायत की अनिवायर् रूप से सम्पन्न करायें बैठक  -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर। -ग्राम्य पंचायत विकास योजना अन्तगर्त ’’सबकी योजना सबका विकास’’ के आधार पर ग्राम पंचायतों व जनपद के विकास के लिये आवश्कताओं एवं समस्याओ के आकलन हेतु ग्राम्य विकास विभाग द्वारा गत वषर् मिशन अन्त्योदय अन्तगर्त एकत्र किये गये ग्राम पंचायत की संरचनात्मक आथिर्क एवं मानक विकास के सूचकांको के आधार एवं क्रिटिकल गैप के अधार पर वाषिर्क योजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकरी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी।

 

बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कायर्रत समस्त विभागो के ग्राम पंचायत स्तरीय कमर्चारियों की उपस्थिति में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2022 के मध्य होने वाली ग्राम सभा की बैठको को अनिवायर् रूप से सुनिश्चित कर लिया जायें जिससे आवश्यकताओं एवं समस्याओं का उचित आकलंन किया जा सकें। उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायत की कायर्योजना में सम्मिलित की जाने वाली गतिविधियों का चयन क्षेत्र की ग्राम, पंचायतो की कायर्योजना के आधार पर जिला पंचायत की गतिविधियो का चयन, जिले की क्षेत्र पंचायतो की कायर्योजना के आधार पर तैयार किया जायें।

 

उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित ग्राम स्तर पर कायर्रत विभागों के अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कायर्योजना का जी0पी0डी0पी0 में सम्मिलित किया जायें। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठिम ग्राम स्वास्थ, स्वच्छता एवं पोषण समिति की कायर्योजना जी0पी0डी0पी0 में सम्मिलित करें इसी प्रकार शिक्षा विभाग विद्यालय प्रबन्ध समिति, ग्राम विकास विभाग ग्राम पंचायत स्तर पर गठित स्वय सहायता समूहों द्वारा बनायी जाने वाली ग्राम गरीबी न्यूनीकरण योजना तथा वन विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत के वन विभाग के सहयोग से तैयार किये जाने वाले जन जैव विधितता रजिस्टर सम्बन्धी गतिविधियों तथा पंचायत वानकी योजना को जी0पी0डी0पी0 में सम्मिलित किया जायें। उन्होने कहा कि अन्य विभाग भी अपने से सम्बन्धित गतिविधियो को प्रत्येक स्तर की कायर्योजना में सम्मिलित कराये तथा प्रत्येक विभाग का स्वय का दायित्व होगा कि वह जनपद स्तर से ग्राम सभा बैठक में प्रतिभाग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कमर्चारी को नामित करें तथा विभागीय गतिविधियों को पंचायत की कायर्योजना में सम्मिलित करायें।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार गतिविधियों एवं समयावधि के बारे में जानकारी देते हुये बताया वाषिर्क कायर्योजना तैयार करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की दो बैठको का अनिवायर् रूप से आयोजन कराया जायेगा तथा ग्राम सभा की प्रथम बैठक में गत वषर् के ’’मिशन अन्त्योदय’’ सवेर्क्षण रिपोटर् प्रस्तुतीकरण, वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संशाधनों का विवरण दिया जाना एवं आवश्यक आवश्यकताओं का निधार्रण/चिन्हीकरण एवं ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध वित्तीय संशाधन गत वषर् मिशन अन्त्योदय के सूचकांको के अनुसार आवश्यकताओ को सम्मिलित करते हुये ड्राफ्ट कायर्योजना तैयार करना एवं उसका ग्राम सभा की द्वितीय बैठक में अनुमोदन कराया जाना दिनांक 02 अक्टूबर से 15 दिसम्बर 2021 कराया जाना हैं।

 

ग्राम सभा की बैठक आयोजन के तुरन्त बाद ग्राम सभा की जियो टैगिंग एवं फोटो अपलोड किया जायेगा। दिनांक 30 अक्टूबर 2021 तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जन सूचना बोडर् लगाया जाना तथा 31 जनवरी 2022 अन्तिम रूप से कायर्योजना को ई-ग्राम स्वाराज पर अपलोड किया जाना हैं। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत विकास योजना निमार्ण हेतु नवम्बर 2021 से जनवरी 2022 के अन्त तक क्षेत्र की ग्राम पंचायतो की कायर्योजना पर विचार विमर्श उपरान्त क्षेत्र पंचायत योजना समिति से अनुमोदित कायर्योजना को ई-ग्राम स्वाराज पर अपलोड किया जायेगा तथा जिला पंचायत विकास योजना निमार्ण हेतु दिसम्बर 2021 से जनवरी 2022 तक जनपद की क्षेत्र पंचायतो की कायर्योजना पर विचार विमर्श उपरान्त जिला पंचायत योजना समिति से अनुमोदित कायर्योजना को ई-ग्राम स्वाराज पर अपलोड किया जाना शासन द्वारा समय सीमा निधार्रित किया गया हैं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के अलावा सभी विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!