मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रभारी प्रधानाचार्य,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2286 वें दिन के क्रम मे गांधी,शास्त्री जयंती एवं अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर में विविध कार्य क्रम के साथ यादगार स्वरूप किया गया।
पौध रोपण, सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधान लिपिक, राम कुमार सिंह ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उसके पश्चात विद्यालय के सभागार में विद्यालय के शिक्षक गण व छात्र,छात्राएं एकत्र हुए, विद्यालय के प्रवक्ता , कडेकान्त दुबे ने रामकुमार सिंह का बैज लगाकर स्वागत किया। कार्य क्रम में उपस्थित बलवन्त सिंह,प्रवक्ता,शिव इण्टर कॉलेज,मीरजापुर, संस्थापक,प्रबंधक, आदि शक्ति,गार्डेन, राजापुर, पचोखरा,मीरजापुर का स्वागत प्रभारी प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह ,ग्रीन गुरु जी ने बैज लगाकर किया।
साथ ही बतलाया कि कल सायं आदि शक्ति गार्डेन के उद्घाटन के अवसर पर बलवन्त सिंह व उनके पुत्र को अभियान की तरफ से मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व लीची व क्रोटोन का पौध उपहार स्वरूप भेट किया था।
कार्य क्रम में उमेश कुमार सिंह,राम अनुज व कड़े कान्त दुबे तथा बलवन्त सिंह ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस दौरान कुछ छात्राओं ने चित्रकला की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसके मूल्यांकन की जिम्मेदारी कला शिक्षिका सीमा सीमा सिंह को दी गई,जिसके विजेता बच्चों को आगे सम्मानित किया जाएगा।
कार्य क्रम के अंत मे गांधी जी के नाम पर लीची के पौध का रोपण विद्यालय के प्रधान लिपिक,राम कुमार सिंह, प्रवक्ता,शिव इण्टर,कॉलेज, बलवन्त सिंह तथा शास्त्री जी के नाम पर क्रोटोन के पौध का रोपण विद्यालय के प्रवक्ता,कड़े कांत दुबे व प्रवक्ता,घनश्याम के साथ ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय परिसर में किया।
पौध रोपण के समय मनीष कुमार सिंह,विशाल सिंह, अनूप शर्मा,लव कुश, अरुण कुमार,विरजू मौर्या व ड्राइवर, विजय बहादुर ने सहयोग प्रदान किया।
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अवधेश कुमार,आदित्य कुमार जायसवाल,अशोक कुमार,विमल कुमार सिंह,शौरभ श्रीवास्तव,सूर्य प्रताप पटेल, विद्यालय की शिक्षिकाएं तथा छात्र,छात्राएं सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।